आईएफबी इंडस्ट्रीज ने चौथी तिमाही में 12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया |

आईएफबी इंडस्ट्रीज ने चौथी तिमाही में 12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

आईएफबी इंडस्ट्रीज ने चौथी तिमाही में 12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 03:48 PM IST, Published Date : May 29, 2024/3:48 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) आईएफबी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 12 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया है। इंजीनियरिंग कारोबार और घरेलू उपकरण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की वजह से कंपनी मुनाफा कमाने में सफल रही है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

एक साल पहले की समान अवधि में आईएफबी इंडस्ट्रीज को 9.94 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 1,090.20 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,010.15 करोड़ रुपये थी। तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,082.40 करोड़ रुपये रहा।

तिमाही के दौरान घरेलू उपकरणों से कंपनी का राजस्व 831.01 करोड़ रुपये रहा, जबकि इंजीनियरिंग खंड से राजस्व 224.67 करोड़ रुपये रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 50.36 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 14.94 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष में परिचालन आय 4,437.84 करोड़ रुपये रही।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)