आईएचसीएल वेल्लोर में खोलेगी विवांता ब्रांड होटल, बीबीके ग्रुप के साथ साझेदारी की
आईएचसीएल वेल्लोर में खोलेगी विवांता ब्रांड होटल, बीबीके ग्रुप के साथ साझेदारी की
चेन्नई, 19 दिसंबर (भाषा) इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने तमिलनाडु के वेल्लोर में ‘विवांता’ ब्रांड के तहत एक होटल खोलने की योजना की शुक्रवार को घोषणा की।
कंपनी ने इस होटल के विकास के लिए बीबीके ग्रुप के साथ साझेदारी की है।
आईएचसीएल की कार्यकारी उपाध्यक्ष (रियल एस्टेट एवं विकास) सुमा वेंकटेश ने कहा कि वेल्लोर एक स्थापित शैक्षणिक एवं औद्योगिक केंद्र है, जहां संपर्क सुविधा और बुनियादी ढांचे में सुधार हो रहा है।
वेंकटेश ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन में इसका शामिल होना शहर की विकास क्षमता को दर्शाता है।’’
यह होटल 100 कमरों वाला होगा और समकालीन डिजाइन एवं जीवंत स्थलों से लैस होगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी इस परियोजना पर बीबीके ग्रुप के प्रवर्तक भास्करन के साथ साझेदारी करके खुश है।
भास्करन ने कहा कि समूह वेल्लोर में विवांता ब्रांड की पेशकश के लिए आईएचसीएल के साथ सहयोग करके खुश है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
प्रेम

Facebook



