वित्तवर्ष 2022 में आईआईएफसीएल का लाभ 80 प्रतिशत बढ़कर 514 करोड़ रुपये पर |

वित्तवर्ष 2022 में आईआईएफसीएल का लाभ 80 प्रतिशत बढ़कर 514 करोड़ रुपये पर

वित्तवर्ष 2022 में आईआईएफसीएल का लाभ 80 प्रतिशत बढ़कर 514 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 27, 2022/10:36 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 80 प्रतिशत बढ़कर 514 करोड़ रुपये हो गया। इसका मुख्य कारण कर्ज में वृद्धि और फंसे ऋण में कमी आना है।

सरकारी स्वामित्व वाली बुनियादी ढांचा वित्तपोषक कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष में 285 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक पीआर जयशंकर ने शुक्रवार को वित्तीय परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी ने 2019-20 में दर्ज 51 करोड़ रुपये की तुलना में मुनाफे में लगभग 10 गुना वृद्धि दर्ज की है और अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखा है।

हालांकि, जयशंकर ने कहा, मौजूदा बाजार की स्थिति और अन्य बाहरी कारक व्यवसाय की गति निर्धारित करेंगे।

आईआईएफसीएल की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) एक साल पहले के 13.9 प्रतिशत से घटाकर 9.22 प्रतिशत पर आ गयी।

कंपनी का शुद्ध एनपीए भी एक साल पहले की अवधि में 5.39 प्रतिशत से घटकर 3.65 प्रतिशत पर आ गया।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers