आईआईएफएल फाइनेंस ने एनसीडी से 100 करोड़ रुपये जुटाए
आईआईएफएल फाइनेंस ने एनसीडी से 100 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) आईआईएफएल फाइनेंस ने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने कहा है कि इन डिबेंचरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के थोक ऋण बाजार खंड में सूचीबद्ध कराया जाएगा।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में आईआईएफएल फाइनेंस ने कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की वित्त समिति ने 10 लाख रुपये अंकित मूल्य के 1,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। निजी नियोजन के आधार पर 100 करोड़ रुपये के एनसीडी आवंटित किए जाएंगे।’’
भाषा अजय अजय
अजय

Facebook



