मुद्राकोष प्रोत्साहन पैकेज: पाकिस्तान ने प्राकृतिक गैस पर कर बढ़ाया

मुद्राकोष प्रोत्साहन पैकेज: पाकिस्तान ने प्राकृतिक गैस पर कर बढ़ाया

मुद्राकोष प्रोत्साहन पैकेज: पाकिस्तान ने प्राकृतिक गैस पर कर बढ़ाया
Modified Date: February 14, 2023 / 09:47 pm IST
Published Date: February 14, 2023 9:47 pm IST

इस्लामाबाद, 14 फरवरी (एपी) नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने मंगलवार को प्राकृतिक गैस पर कर बढ़ा दिया। इससे औद्योगिक के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं को अब अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी। वित्तीय प्रोत्साहन की शर्तों के तहत यह कदम उठाया गया है।

सरकार के इस प्रयास का मकसद अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की तरफ से छह अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज को पटरी पर लाना है। इसके तहत घरेलू और औद्योगिक ग्राहकों के लिये प्राकृतिक गैस पर कर की दर को 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 112 प्रतिशत किया गया है। बिजली की दर में भी इसी प्रकार की तेज वृद्धि की आशंका जतायी जा रही है।

 ⁠

पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट, पिछली गर्मियों में आई विनाशकारी बाढ़ और हाल ही में हिंसा बढ़ने के कारण उपजी अस्थिरता से जूझ रहा है। वर्ष 2019 के प्रोत्साहन पैकेज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा 1.2 अरब डॉलर दिसंबर से रुका हुआ है। मुद्राकोष ने पाकिस्तान से और अधिक नकदी जुटाने का आग्रह किया है।

विशेषज्ञों ने कहा कि प्राकृतिक गैस पर कर बढ़ने से उत्पादन लागत बढ़ेगी। इससे पहले से बढ़ी हुई महंगाई और तेज होगी।

एपी रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में