Bank Account KYC: बैंक खाताओं में केवाईसी नहीं कराने वालों के लिए जरूरी खबर, अब ग्राहकों को मिलेगा नोटिस, RBI ने जारी किया निर्देश 

बैंक खाताओं में केवाईसी नहीं कराने वालों के लिए जरूरी खबर, अब ग्राहकों को मिलेगा नोटिस, Important news for those who have not done KYC in their bank accounts, now customers will get notice

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 12:05 AM IST
,
Published Date: June 12, 2025 9:42 pm IST
Bank Account KYC: बैंक खाताओं में केवाईसी नहीं कराने वालों के लिए जरूरी खबर, अब ग्राहकों को मिलेगा नोटिस, RBI ने जारी किया निर्देश 
HIGHLIGHTS
  • KYC अपडेट के लिए तीन बार नोटिस देने का निर्देश, बैंक को ग्राहकों को पहले से सूचित करना अनिवार्य।
  • स्व-घोषणा स्वीकार्य, केवल पते के बदलाव के लिए ग्राहक से स्व-घोषणा ली जा सकती है।
  • KYC अपडेट की समय सीमा एक साल या 30 जून 2026 तक बढ़ाई गई है।

मुंबईः Bank Account KYC: भारतीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी अद्यतन के मामले में ग्राहकों को राहत देते हुए कदम उठाया है। इसके तहत बैंकों और आरबीआई के दायरे में आने अन्य वित्तीय संस्थानों से अपने ग्राहकों को केवाईसी के समय-समय पर अद्यतन करने के लिए उपयुक्त तरीके से नोटिस देने को कहा गया है। आरबीआई ने बृहस्पतिवार एक परिपत्र में कहा कि उसने अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) के समय-समय पर अद्यतन में बड़ी संख्या में लंबित मामलों को देखा है। इसमें प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी)/इलेक्ट्रॉनिक लाभ अंतरण (ईबीटी) के तहत राशि प्राप्त के लिए खोले गए खाते और प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोले गए खाते शामिल हैं।

Read More : CG Hindi News: फाइट अगेंस्ट ग्लोबल वार्मिंग कैंपेन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय, कहा- सबकी भागीदारी से पूरा होगा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प 

Bank Account KYC: यह कदम ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए उठाया गया है। इसके तहत केवाईसी के समय-समय पर अद्यतन के संबंध में निर्देशों को संशोधित किया गया है। इसके जरिये बैंक प्रतिनिधियों को केवाईसी अद्यतन करने की प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी गयी है। इस संदर्भ में, केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को अपने ग्राहक को जानो (संशोधन) निर्देश, 2025 जारी किये। नये निर्देशों के अनुसार, आरबीआई के दायरे में आने वाली इकाइयां (आरई) अपने ग्राहकों को उनके केवाईसी को अद्यतन करने के लिए पहले से सूचित करेंगी। इसमें कहा गया, ‘‘केवाईसी को निश्चित अंतराल पर अद्यतन की नियत तारीख से पहले, बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों को केवाईसी को अद्यतन करने की आवश्यकता का अनुपालन करने के लिए उपलब्ध संचार विकल्पों/चैनलों के माध्यम से उचित अंतराल पर कम से कम तीन अग्रिम सूचनाएं देंगे। इसमें कम से कम एक सूचना पत्र के जरिये दी जाएगी।’’ नियत तिथि के बाद, बैंक ऐसे ग्राहकों को उचित अंतराल पर कम से कम तीन अनुस्मरण पत्र देंगे। इसमें कम से कम एक पत्र के जरिये देना होगा। यह उन ग्राहकों के लिए होगा जिन्होंने अग्रिम सूचना के बावजूद अभी भी केवाईसी से जुड़ी आवश्यकताओं का अनुपालन नहीं किया है। आरबीआई ने कहा कि सूचना/अनुस्मरण पत्र में, अन्य बातों के साथ-साथ, केवाईसी को अद्यतन करने के लिए आसानी से समझ में आने वाले निर्देश देने होंगे। इसमें मदद के बारे में जानकारी के साथ समय पर केवाईसी अद्यतन करने में विफल रहने पर उसके परिणाम की भी जानकारी देनी होगी। ग्राहकों से इस तरह से जारी किये गये अग्रिम सूचना/अनुस्मरण पत्र के बारे में पूरी जानकारी बैंक ऑडिट मकसद से अपने पास रखेगा। आरबीआई ने इस व्यवस्था को एक जनवरी, 2026 तक लागू करने को कहा है। केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि केवाईसी जानकारी में कोई बदलाव नहीं होने या केवल पते के विवरण में परिवर्तन होने की स्थिति में ग्राहक से स्व-घोषणा अधिकृत बैंक प्रतिनिधि (बीसी) के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

Read More : अब मोबाइल एप पर मिलेगी सरकारी कर्मचारियों की ‘कुंडली’, सेवानिवृत्ति, पदोन्नति और वेतन विसंगति में नहीं होगी परेशानी, GPF का भी त्वरित भुगतान 

आरबीआई ने कहा कि किसी व्यक्तिगत ग्राहक के संबंध में जिसे कम जोखिम के रूप में वर्गीकृत किया गया है, बैंक और एनबीएफसी सभी लेनदेन की अनुमति देंगे और केवाईसी अद्यतन एक वर्ष के भीतर या 30 जून, 2026 तक, जो भी बाद में हो, सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, आरबीआई ने केवाईसी अद्यतन करने को लेकर बैंकों को शिविर आयोजित करने और गहन अभियान शुरू करने की भी सलाह दी है। इसके साथ केंद्रीय बैंक ने निष्क्रिय खातों और दावा न की गई जमाओं से संबंधित संशोधन भी किए हैं।

KYC अपडेट के लिए अब क्या प्रक्रिया होगी?

बैंक ग्राहकों को KYC अपडेट के लिए कम से कम तीन बार नोटिस भेजेंगे, जिसमें कम से कम एक नोटिस पत्र के माध्यम से होगा।

क्या केवल पते के बदलाव के लिए भी पूरा KYC करना होगा?

नहीं, केवल पते के बदलाव के मामले में ग्राहक से स्व-घोषणा स्वीकार की जाएगी।

अगर ग्राहक समय पर KYC अपडेट नहीं करता तो क्या होगा?

बैंक ग्राहकों को अनुस्मरण पत्र भेजेंगे और नोटिस में KYC अपडेट के परिणामों के बारे में भी जानकारी देंगे।

कम जोखिम वाले खातों के लिए क्या नियम हैं?

कम जोखिम वाले खातों के लिए KYC अपडेट की समय सीमा एक वर्ष या 30 जून 2026 तक होगी।

RBI ने किन अन्य क्षेत्रों में संशोधन किया है?

RBI ने निष्क्रिय खातों और दावा न की गई जमाओं से संबंधित नियमों में भी संशोधन किए हैं।