व्यापक-संकेतकों में सुधार, अच्छे मानसून से एफएमसीजी उत्पादों की मांग बढ़ेगी

व्यापक-संकेतकों में सुधार, अच्छे मानसून से एफएमसीजी उत्पादों की मांग बढ़ेगी

व्यापक-संकेतकों में सुधार, अच्छे मानसून से एफएमसीजी उत्पादों की मांग बढ़ेगी
Modified Date: April 7, 2024 / 05:46 pm IST
Published Date: April 7, 2024 5:46 pm IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) प्रमुख कंपनियों को चालू वित्त वर्ष में एफएमसीजी (दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं) की उपभोक्ता मांग को बढ़ाने के लिए व्यापक-संकेतकों और अच्छे मानसून व रबी फसलों को लेकर सुधार की उम्मीद है।

मार्च तिमाही में कमजोर परिचालन परिस्थितियों के बीच एफएमसीजी की उपभोक्ता मांग सुस्त रही।

उद्योग को जनवरी-मार्च की अवधि में मूल्य/मात्रा में मध्यम से उच्च एकल-अंकीय वृद्धि की उम्मीद है, साथ ही इनपुट लागत में गिरावट से सकल मार्जिन विस्तार की प्रवृत्ति जारी रहेगी।

 ⁠

पिछली कुछ तिमाहियों में सुस्त चल रही ग्रामीण मांग ने जनवरी-मार्च से गति पकड़ी है, और कुछ एफएमसीजी निर्माताओं ने शहरी बाजार के साथ अंतर कम होता देखा है।

ग्रामीण भारत देश में एफएमसीजी बिक्री में लगभग 35 से 38 प्रतिशत का योगदान देता है

डाबर, मैरिको और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसी प्रमुख सूचीबद्ध एफएमसीजी कंपनियों ने अपने तिमाही अपडेट में कहा कि मार्जिन के और विस्तार से कंपनियां अपने ब्रांडों पर विज्ञापन और प्रचार का खर्च बढ़ा सकेंगी।

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में