सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन में सुधार; सीपीओ, पामोलीन और बिनौला स्थिर

सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन में सुधार; सीपीओ, पामोलीन और बिनौला स्थिर

सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन में सुधार; सीपीओ, पामोलीन और बिनौला स्थिर
Modified Date: July 26, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: July 26, 2025 7:58 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) त्योहारी मांग के बीच घरेलू बाजार में शनिवार को सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम सुधार के साथ बंद हुए जबकि कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के भाव स्थिर बने रहे।

शिकॉगो एक्सचेंज में जो कल गिरावट चल रही थी वह देर रात सुधार के साथ बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्ची घान के बड़ी तेलमिलों ने सुबह सरसों के दाम घटाये थे, उसके बाद सरसों की उपलब्धता कम रहने के कारण शाम को उन्होंने सरसों के दाम में 50 रुपये क्विंटल की वृद्धि की। त्योहारों के कारण विशेषकर कच्ची घानी तेल मिलों की मांग बढ़ने से सरसों तेल-तिलहन कीमतों में सुधार आया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि किसान नीचे भाव में सोयाबीन की बिकवाली से कतरा रहे हैं। इसके अलावा सहकारी संस्था नेफेड भी पहले से कमजोर हाजिर दाम से और नीचे दाम पर बिकवाली नहीं कर रहे हैं, जिससे किसानों को भी अधिक नुकसान नहीं हो रहा है। इस बीच सस्ता होने के कारण बढ़ती त्योहारी मांग के कारण सोयाबीन तेल तिलहन में भी सुधार आया। हालांकि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से इसके दाम लगभग 10 प्रतिशत नीचे है और अब सोयाबीन की अगली खरीफ फसल भी बाजार में उतरने वाली है। इस स्थिति को देखते हुए देशी तेल-तिलहनों का बाजार बनाने की जरुरत महसूस की जानी चाहिये।

सूत्रों ने कहा कि मूंगफली के भी थोक दाम एमएसपी से 16-17 प्रतिशत नीचे हैं। इस बीच त्योहारी मांग बढ़ने से मूंगफली तेल-तिलहन कीमत में भी सुधार आया।

उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज बंद होने के बीच सुस्त कामकाज के कारण सीपीओ और पामोलीन के भाव स्थिर बने रहे। कमजोर कामकाज के बीच बिनौला तेल में भी स्थिरता रही।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,375-7,425 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,900-6,275 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,280-2,580 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 16,275 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,680-2,780 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,680-2,815 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,125 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,725 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,075 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,120 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,750 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,600-4,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,300-4,400 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में