जम्मू, 30 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में 10.07 लाख से अधिक लाभार्थियों को ऋण सहायता प्रदान की गई तथा बैंकों ने 43,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरित किए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह जानकारी शनिवार को जम्मू में मुख्य सचिव अटल डुल्लू की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रशासित प्रदेश स्तरीय बैंकर समिति (यूटीएलबीसी) की 17वीं बैठक में दी गई।
बैठक में 2025-26 की पहली तिमाही तथा पहली छमाही में बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों द्वारा ऋण तथा अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के प्रदर्शन की समीक्षा की गई।
अधिकारी ने बताया कि बैठक में अवगत कराया गया कि जम्मू-कश्मीर के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 10.07 लाख लाभार्थियों को 43,017 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया है।
डुल्लू ने कहा कि अप्रैल से सितंबर के बीच पहलगाम आतंकी हमले, सीमापार तनाव तथा बाढ़ जैसी चुनौतियों के बावजूद प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को ऋण प्रदान करना संतोषजनक रहा है।
उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के आर्थिक उत्थान के लिए बड़ा अवसर है और बैंकिंग क्षेत्र को इस क्षेत्र के लिए उचित ऋण उपलब्ध कराना चाहिए।
भाषा योगेश अजय
अजय