Reported By: Amitabh Bhattacharya
,CG Dhan Kharidi Latest News/Image Source: IBC24
पखांजूर: CG Dhan Kharidi Latest News: कांकेर जिले के पखांजूर के धान उपार्जन केंद्रों में इन दिनों पुराने और फटे हुए बारदाने का मुद्दा गंभीर बन चुका है। मिलरों द्वारा धान खरीदी केंद्रों में पुराने और फटे हुए बारदाने भेजने से केंद्र प्रभारी और किसानों दोनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उपार्जन केंद्रों में भेजे गए बारदाने का लगभग 40 से 50 प्रतिशत हिस्सा फटा हुआ है जिसके कारण कई बोरी रिजेक्ट हो रही हैं। इस स्थिति में धान को इन खराब बोरी में भरने में कठिनाई हो रही है और कई बार बोरी से धान गिरकर नष्ट हो रहा है। इससे केंद्र प्रभारियों को अतिरिक्त चिंता का सामना करना पड़ रहा है।
CG Dhan Kharidi Latest News: नियमानुसार, 50 प्रतिशत नया और 50 प्रतिशत पुराना बारदाना इस्तेमाल किए जाने का प्रावधान है। लेकिन, यदि इसी प्रकार के फटे और खराब बारदाने का वितरण होता रहा, तो धान की खरीदी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है और किसानों को भी अतिरिक्त समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इस लापरवाही के कारण धान की बर्बादी हो रही है, जो किसानों के लिए और खरीदी केंद्रों के लिए दोनों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।