पिछले तीन सालों में देश में 71,941 करोड़ के काले धन का पता चला
पिछले तीन सालों में देश में 71,941 करोड़ के काले धन का पता चला
केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि आयकर विभाग की जांच, छापे और दूसरी कार्रवाई से पिछले तीन सालों में करीब 71,941 करोड़ रुपये की अघोषित आय वाले काले धन का पता चला है. और 303.367 किलोग्राम सोना जब्त किया गया.

Facebook



