महत्वपूर्ण खनिजों के पुनर्चक्रण के लिए प्रोत्साहन योजना अंतिम चरण में: अधिकारी

महत्वपूर्ण खनिजों के पुनर्चक्रण के लिए प्रोत्साहन योजना अंतिम चरण में: अधिकारी

महत्वपूर्ण खनिजों के पुनर्चक्रण के लिए प्रोत्साहन योजना अंतिम चरण में: अधिकारी
Modified Date: June 6, 2025 / 04:46 pm IST
Published Date: June 6, 2025 4:46 pm IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) तांबा, लिथियम, निकल, कोबाल्ट और दुर्लभ खनिजों जैसे महत्वपूर्ण खनिजों के पुनर्चक्रण के लिए प्रोत्साहन योजना अंतिम चरण में है। खान मंत्रालय में संयुक्त सचिव दिनेश माहुर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आम बजट में राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन (एनसीएमएम) के तहत महत्वपूर्ण खनिजों के पुनर्चक्रण के लिए 1,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ”पुनर्चक्रण के लिए प्रोत्साहन योजना अपने अंतिम चरण में है।”

इससे पहले, सरकार ने 16,300 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन को मंजूरी दी थी, जिसके तहत सात वर्षों में 34,300 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय की परिकल्पना की गई है।

इस परियोजना का मकसद आत्मनिर्भरता हासिल करना और हरित ऊर्जा बदलाव की दिशा में भारत की यात्रा को तेज करना है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में