आयकर विधेयक बृहस्पतिवार को लोकसभा में होगा पेश, सरकार ने सूचीबद्ध किया
आयकर विधेयक बृहस्पतिवार को लोकसभा में होगा पेश, सरकार ने सूचीबद्ध किया
नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) सरकार बृहस्पतिवार को लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 पेश करेगी।
आयकर कानून को समेकित एवं संशोधित करने मकसद से विधेयक को लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
बुधवार को लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित एजेंडा के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर विधेयक, 2025 पेश करेंगी।
बहुप्रतीक्षित विधेयक में ‘कर निर्धारण’ और ‘पिछले वर्ष’ जैसी शब्दावली के स्थान पर ‘कर वर्ष’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा। यह बदलाव भाषा को सरल बनाने के प्रयास का हिस्सा होगा। इसके साथ ही, इसमें प्रावधान और स्पष्टीकरण भी हटा दिए जाएंगे।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



