आयकर, कॉरपोरेट कर राजस्व 2023-24 में 10.5 प्रतिशत बढ़कर 18.23 लाख करोड़ रहने का अनुमान

आयकर, कॉरपोरेट कर राजस्व 2023-24 में 10.5 प्रतिशत बढ़कर 18.23 लाख करोड़ रहने का अनुमान

  •  
  • Publish Date - February 1, 2023 / 09:00 PM IST,
    Updated On - February 1, 2023 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सरकार ने बुधवार को अगले वित्त वर्ष में कॉरपोरेट और व्यक्तिगत आय कर 10.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 18.23 लाख करोड़ रुपये रहने अनुमान है।

चालू वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर राजस्व का संशोधित अनुमान 16.50 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि बजट अनुमान 14.20 लाख करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष (2022-23) में प्रत्यक्ष कर (आय और कॉरपोरेट कर) वित्त वर्ष 2021-22 में इन मदों से अर्जित राजस्व 14.08 लाख करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत ज्यादा रहने का अनुमान लगाया गया है। चालू वित्त वर्ष में कॉरपोरेट कर से राजस्व 8.35 लाख करोड़ रुपये जबकि व्यक्तिगत आयकर 8.15 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

भाषा अनुराग अजय

अजय