इंडिया सीमेंट्स को दूसरी तिमाही में 8.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ

इंडिया सीमेंट्स को दूसरी तिमाही में 8.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ

इंडिया सीमेंट्स को दूसरी तिमाही में 8.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ
Modified Date: October 17, 2025 / 10:11 pm IST
Published Date: October 17, 2025 10:11 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी इंडिया सीमेंट्स लि. (आईसीएल) को वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.81 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ।

आईसीएल द्वारा शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 339.13 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। आईसीएल अब अल्ट्राटेक सीमेंट की अनुषंगी कंपनी है।

वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 9.31 प्रतिशत बढ़कर 1,117.04 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,021.84 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

आईसीएल का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल व्यय 1,135.64 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही तुलना में 13.5 प्रतिशत कम है।

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में आईसीएल की घरेलू बिक्री 24.4 लाख टन रही, जो तिमाही आधार पर 11.9 प्रतिशत अधिक थी।

वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में आईसीएल की कुल आय 2.94 प्रतिशत घटकर 1,146.04 करोड़ रुपये रह गई।

देश की अग्रणी सीमेंट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटेक ने पिछले साल दिसंबर में आईसीएल कंपनी में प्रर्वतकों की हिस्सेदारी हासिल कर ली थी। परिणामस्वरूप, आईसीएल 24 दिसंबर, 2024 से अल्ट्राटेक सीमेंट की अनुषंगी कंपनी बन गई।

शेयर बाजार को अलग से दी सूचना में आईसीएल ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने 2,014 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है, जिसमें आधुनिकीकरण के लिए 1,574 करोड़ रुपये और क्षमता वृद्धि के लिए 440 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय शामिल है।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में