भारत ने एफटीए के तहत ब्रिटेन की कंपनियों के लिए सरकारी खरीद क्षेत्र खोला

भारत ने एफटीए के तहत ब्रिटेन की कंपनियों के लिए सरकारी खरीद क्षेत्र खोला

भारत ने एफटीए के तहत ब्रिटेन की कंपनियों के लिए सरकारी खरीद क्षेत्र खोला
Modified Date: May 7, 2025 / 07:02 pm IST
Published Date: May 7, 2025 7:02 pm IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) भारत ने मंगलवार को घोषित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत ब्रिटेन की कंपनियों के लिए केंद्र सरकार की खरीद को खोल दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ब्रिटेन की फर्मों को केवल गैर-संवेदनशील केंद्रीय संस्थाओं द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की खरीद में शामिल होने की अनुमति होगी।

हालांकि, राज्य और स्थानीय सरकार-स्तरीय संस्थाओं तक पहुंच को बाहर रखा जाएगा।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘‘ब्रिटेन के पात्र आपूर्तिकर्ताओं को केवल द्वितीय श्रेणी के स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के रूप में घरेलू निविदाओं के लिए बोली लगाने की अनुमति होगी।’’

उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ नीति के साथ-साथ मझोले और छोटे उद्यमों के लिए भी छूट दी गई है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में