भारत टेक्स एक्सपो का आयोजन हर साल होगा: एईपीसी चेयरमैन

भारत टेक्स एक्सपो का आयोजन हर साल होगा: एईपीसी चेयरमैन

भारत टेक्स एक्सपो का आयोजन हर साल होगा: एईपीसी चेयरमैन
Modified Date: March 3, 2024 / 04:29 pm IST
Published Date: March 3, 2024 4:29 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) विशाल कपड़ा प्रदर्शनी ‘भारत टेक्स’ का आयोजन देश में अब हर साल किया जाएगा। पिछले सप्ताह संपन्न हुए पहले आयोजन में 111 देशों के 3,500 से अधिक प्रदर्शकों और 3,000 खरीदारों की भागीदारी रही। परिधान निर्यात संवर्द्धन परिषद (एईपीसी) ने रविवार को यह जानकारी दी।

एईपीसी ने कहा कि एक्सपो के दौरान अनुसंधान, नवोन्मेषण, उद्यमिता, नए उत्पाद विकास, कौशल और स्थिरता में सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने वाले अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ 63 समझौतों की घोषणा की गई।

एईपीसी के चेयरमैन सुधीर सेखरी ने बयान में कहा, ‘‘भारत टेक्स एक्सपो एक वार्षिक आयोजन होगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि उद्योग टिकाऊ उत्पादन व्यवहार पर काम कर रहा है क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में