भारत, ब्रिटेन प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता इसी महीने करेंगे

भारत, ब्रिटेन प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता इसी महीने करेंगे

भारत, ब्रिटेन प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता इसी महीने करेंगे
Modified Date: July 7, 2024 / 05:51 pm IST
Published Date: July 7, 2024 5:51 pm IST

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) ब्रिटेन में नई सरकार के कार्यभार संभालने के साथ ही भारत और ब्रिटेन के वरिष्ठ अधिकारी प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए लंबित मुद्दों को सुलझाने और वार्ता को अंतिम रूप देने के लिए इस महीने अगले दौर की वार्ता करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एफटीए के लिए भारत-ब्रिटेन वार्ता जनवरी, 2022 में शुरू हुई थी। दोनों देशों में आम चुनाव के चलते चौदहवें दौर की वार्ता रुक गई।

अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष संपर्क में हैं और अगला दौर इसी महीने शुरू होगा।

 ⁠

ब्रिटेन के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और कहा कि वह दोनों पक्षों के लिए लाभकारी एफटीए को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

दोनों नेताओं ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन एफटीए को शीघ्र पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में