भारत, ब्रिटेन व्यापार समझौता दोनों के लिए फायदेमंद: ब्रिटेन के व्यापार मंत्री

भारत, ब्रिटेन व्यापार समझौता दोनों के लिए फायदेमंद: ब्रिटेन के व्यापार मंत्री

भारत, ब्रिटेन व्यापार समझौता दोनों के लिए फायदेमंद: ब्रिटेन के व्यापार मंत्री
Modified Date: February 25, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: February 25, 2025 5:06 pm IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) दोनों देशों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि इससे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने मंगलवार को यह बात कही।

भारत और ब्रिटेन ने सोमवार को एफटीए के लिए बातचीत फिर से शुरू करने की घोषणा की। इससे अगले 10 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार दोगुना या तिगुना होने की उम्मीद है, जो फिलहाल 20 अरब अमेरिकी डॉलर है।

रेनॉल्ड्स ने समझौते के बारे में चर्चा करने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की।

 ⁠

भारतीय मंत्री के साथ दो दिवसीय वार्ता पूरी करने के बाद रेनॉल्ड्स ने कहा, ‘‘यह समझौता वास्तव में दोनों देशों के लिए फायदेमंद है। यह संभव है। इसके लिए हम बहुत मेहनत कर रहे हैं।’’

उन्होंने इसे महत्वपूर्ण समझौता बताते हुए कहा कि अगर इसे सही तरीके से लागू किया जाए, तो इससे वास्तविक बदलाव होंगे।

दोनों देशों के बीच एफटीए पर बातचीत आठ महीने बाद फिर शुरू हो रही है।

रेनॉल्ड्स ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हमने जो प्रगति की है, उससे मैं बहुत उत्साहित हूं।”

दोनों देश तीन अलग-अलग मोर्चों – एफटीए, द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) और दोहरे कराधान से बचने के समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में भारतीय वस्तुओं और सेवाओं की भारी मांग है।

गोयल ने कहा कि एफटीए को लेकर दोनों देशों में उत्साह है और इससे हमारे व्यापार संबंध और मजबूत होंगे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में