भारत, अमेरिका ने आपसी व्यापार बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की

भारत, अमेरिका ने आपसी व्यापार बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की

भारत, अमेरिका ने आपसी व्यापार बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: August 20, 2021 3:53 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद फिलहाल खत्म होने की बात कहने के एक दिन बाद भारत में अमेरिकी राजदूत अतुल केशप ने भारतीय मंत्री से दोनों देशों के बीच व्यापार के संबंधों पर दो घंटे से अधिक समय तक बातचीत की।

केशप ने शुक्रवार को हुई इस बैठक के बारे में ट्वीट किया, हालांकि वाणिज्य मंत्रालय की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

केशप ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ उत्साहपूर्वक विचारों को साझा किया कि कैसे अमेरिका और भारत के बीच व्यापार अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्धारित 500 अरब अमेरिकी डॉलर के लक्ष्य को हासिल कर सकता है और ऐसा होना ही चाहिए। दो घंटे से लंबी चर्चा के दौरान हम इस बात पर सहमत हुए कि हमारी साझा समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए हमारे महान लोकतंत्रों को और अधिक निकटता से काम करना चाहिए।’’

 ⁠

गोयल ने गुरुवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद फिलहाल खत्म हो गई हैं, क्योंकि जो बाइडन प्रशासन ने भारत को बताया है कि उसकी मुक्त व्यापार समझौते में कोई दिलचस्पी नहीं है।

उन्होंने मुंबई में निर्यात संवर्धन परिषद के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘अमेरिका ने अब तक इस तरह के संकेत दिए हैं कि वे नए व्यापार समझौतों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम हालांकि बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में