इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,973 करोड़ रुपये पर
इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,973 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,973 करोड़ रुपये रहा है।
इससे पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में बैंक को 2,403 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 18,721 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 16,945 करोड़ रुपये थी।
बैंक की ब्याज से कमाई आलोच्य तिमाही में बढ़कर 16,283 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में 15,039 करोड़ रुपये थी।
इंडियन बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर जून तिमाही में 3.01 प्रतिशत रहीं, जो इससे पिछले वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में 3.77 प्रतिशत थीं।
इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए या फंसा कर्ज घटकर 0.18 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 0.39 प्रतिशत था।
परिणामस्वरूप, पहली तिमाही के दौरान पूंजी प्रावधान और आकस्मिक राशि उल्लेखनीय रूप से घटकर 691 करोड़ रुपये रह गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,258 करोड़ रुपये थी।
प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) सुधर कर 96.66 प्रतिशत से बढ़कर 98.2 प्रतिशत हो गया।
बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात बढ़कर 17.80 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में 16.47 प्रतिशत था।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



