इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत बढ़कर 3,018 करोड़ रुपये

इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत बढ़कर 3,018 करोड़ रुपये

इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत बढ़कर 3,018 करोड़ रुपये
Modified Date: October 16, 2025 / 01:41 pm IST
Published Date: October 16, 2025 1:41 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 11.53 प्रतिशत बढ़कर 3,018 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में 2,706 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

इंडियन बैंक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में ब्याज आय बढ़कर 11,964 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,125 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दूसरी तिमाही में बढ़कर 2.60 प्रतिशत हो गईं, जो सितंबर 2024 में कुल ऋणों का 3.48 प्रतिशत थीं।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में