इंडियन बैंक का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 2,119 करोड़ रुपये पर

इंडियन बैंक का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 2,119 करोड़ रुपये पर

इंडियन बैंक का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 2,119 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 24, 2024 / 03:55 pm IST
Published Date: January 24, 2024 3:55 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 52 प्रतिशत उछलकर 2,119 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी। बैंक ने कहा कि मुख्य आय में सुधार और डूबे कर्ज में कमी से उसका मुनाफा बढ़ा है।

चेन्नई के बैंक का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 1,396 करोड़ रुपये रहा था।

इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसका परिचालन लाभ 4,097 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,061 करोड़ रुपये था।

 ⁠

बैंक की कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 16,099 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,551 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय दिसंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 14,198 करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर, 2022 तिमाही में 11,834 करोड़ रुपये थी।

संपत्ति की गुणवत्ता के बारे में बैंक ने कहा कि उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) दिसंबर, 2023 के अंत तक घटकर सकल ऋण का 4.47 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 6.53 प्रतिशत थीं।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 0.53 प्रतिशत पर आ गया, जो दिसंबर, 2022 के अंत में एक प्रतिशत था।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में