भारतीय म्यूचुअल फंड का एयूएम बढ़कर 70 लाख करोड़ रुपये हुआ: इक्रा एनालिटिक्स

भारतीय म्यूचुअल फंड का एयूएम बढ़कर 70 लाख करोड़ रुपये हुआ: इक्रा एनालिटिक्स

भारतीय म्यूचुअल फंड का एयूएम बढ़कर 70 लाख करोड़ रुपये हुआ: इक्रा एनालिटिक्स
Modified Date: May 23, 2025 / 02:53 pm IST
Published Date: May 23, 2025 2:53 pm IST

कोलकाता, 23 मई (भाषा) आपदा प्रबंधन सेवा एवं समाधान प्रदान करने वाली इक्रा एनालिटिक्स का कहना है कि भारतीय म्यूचुअल फंड (एमएफ) उद्योग की प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) मार्च 2025 तक 22.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 70 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गईं।

इक्रा एनालिटिक्स ने बयान में कहा कि सूचकांक कोष और ‘एक्सचेंज ट्रेडेड फंड’ (ईटीएफ) जैसी सतत रूप से खुली योजनाओं के एयूएम में अप्रैल 2025 में 23.80 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, इसके बाद सतत रूप से खुले इक्विटी कोष का स्थान रहा।

इसमें कहा गया कि अप्रैल 2025 तक फोलियो की संख्या में 30.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि इस दौरान ऋण-उन्मुख योजनाओं के फोलियो की संख्या में 1.15 प्रतिशत की गिरावट आई।

 ⁠

बयान के अनुसार, इक्विटी म्यूचुअल फंड में 24,269 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो इस उद्योग में निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है।

अप्रैल 2025 में बकाया व्यवस्थित निवेश योजनाओं (एसआईपी) की कुल संख्या पांच प्रतिशत बढ़कर 914.41 लाख हो गई।

भाषा अनुराग निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में