इंडियन ओवरसीज बैंक की चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 88 नई शाखाएं खोलने की योजना |

इंडियन ओवरसीज बैंक की चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 88 नई शाखाएं खोलने की योजना

इंडियन ओवरसीज बैंक की चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 88 नई शाखाएं खोलने की योजना

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 10:20 AM IST, Published Date : May 24, 2024/10:20 am IST

चेन्नई, 24 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक की चालू वित्त वर्ष 2024-25 में समूचे भारत में 88 नई शाखाएं स्थापित करने की योजना है।

बैंक ने अपने विस्तार अभियान के तहत हाल ही में नागापट्टिनम में एक नई शाखा और पड़ोसी पुडुचेरी में 126वें एटीएम का उद्घाटन किया है।

इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंध निदेशक एंव मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने नागापट्टिनम के मेडिकल कॉलेज में बैंक की 3,240वीं शाखा का उद्घाटन करते हुए बैंक की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि इंडियन ओवरसीज बैंक का लक्ष्य इस वर्ष पूरे भारत में 88 नई शाखाएं खोलने का है। इसमें से आठ शाखाएं पुडुचेरी, कुड्डालोर, नागापट्टिनम और मयिलादुथुराई जिलों में होंगी, जिसका मकसद उन ग्रामीण क्षेत्रों तक सेवाएं पहुंचाना है जहां अभी बैंक नहीं हैं।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इंडियन ओवरसीज बैंक ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप नवीन बैंकिंग उत्पाद पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक का कुल कारोबार पांच लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है, जो पर्याप्त वृद्धि दर्शाता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)