बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर अप्रैल में सुस्त पड़कर 0.5 प्रतिशत पर, आठ माह का निचला स्तर

बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर अप्रैल में सुस्त पड़कर 0.5 प्रतिशत पर, आठ माह का निचला स्तर

बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर अप्रैल में सुस्त पड़कर 0.5 प्रतिशत पर, आठ माह का निचला स्तर
Modified Date: May 20, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: May 20, 2025 5:32 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) देश में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल में सुस्त पड़कर आठ माह के निचले स्तर 0.5 प्रतिशत पर आ गया। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

एक साल पहले की समान अवधि में इन प्रमुख उद्योगों में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। वहीं मार्च, 2025 में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 4.6 प्रतिशत बढ़ा था।

आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल, 2025 में कच्चे तेल, रिफाइनरी उत्पादों और उर्वरक क्षेत्रों के उत्पादन में गिरावट आई।

 ⁠

इससे पहले कम वृद्धि दर अगस्त, 2024 में दर्ज की गई थी। उस समय इन बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में