हैदराबाद में भारत के पहले वाणिज्यिक उष्णकटिबंधीय ट्राउट फार्म का होगा उद्घाटन
हैदराबाद में भारत के पहले वाणिज्यिक उष्णकटिबंधीय ट्राउट फार्म का होगा उद्घाटन
नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह पांच जनवरी को हैदराबाद में उष्णकटिबंधीय पुनर्चक्रण जलीय कृषि प्रणाली (आरएएस) पर आधारित भारत के पहले वाणिज्यिक रेनबो ट्राउट फार्म और अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के कंदुकुर मंडल में स्मार्ट ग्रीन एक्वाकल्चर लिमिटेड द्वारा स्थापित यह सुविधा प्रदर्शित करती है कि सटीक इंजीनियरिंग और उन्नत जल पुनर्चक्रण तकनीकों का उपयोग करके उष्णकटिबंधीय जलवायु में भी उच्च मूल्य वाली ठंडे पानी की प्रजातियों का साल भर पालन किया जा सकता है।
यह परियोजना उस पुरानी धारणा को उलट देती है कि प्रीमियम जलीय प्रजातियां भौगोलिक रूप से विशिष्ट जलवायु क्षेत्रों तक ही सीमित हैं, और यह जलवायु के बजाय तकनीक को जलीय कृषि की व्यवहार्यता के प्राथमिक निर्धारक के रूप में स्थापित करती है।
केंद्र ने हाल के वर्षों में मत्स्य पालन और जलीय कृषि क्षेत्र में निवेश को काफी बढ़ाया है। वर्ष 2015 से अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 38,572 करोड़ रुपये के संचयी निवेश को मंजूरी दी गई है या घोषित किया गया है। ठंडे पानी का मत्स्य पालन एक उच्च क्षमता वाले खंड के रूप में उभर रहा है, जो प्रीमियम प्रजातियों की बढ़ती बाजार मांग, विस्तारित निर्यात अवसरों और टिकाऊ जलीय कृषि प्रौद्योगिकियों में बढ़ते निवेश से प्रेरित है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook


