भारत का खनिज उत्पादन जुलाई में 10.7 प्रतिशत बढ़ा

भारत का खनिज उत्पादन जुलाई में 10.7 प्रतिशत बढ़ा

भारत का खनिज उत्पादन जुलाई में 10.7 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: September 28, 2023 / 02:53 pm IST
Published Date: September 28, 2023 2:53 pm IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) भारत का खनिज उत्पादन जुलाई में सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत बढ़ा है। खान मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई, 2023 के लिए खनन व उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 111.9 पर था, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.7 प्रतिशत अधिक है।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि में कुल वृद्धि 7.3 प्रतिशत है।

 ⁠

जुलाई में महत्वपूर्ण खनिजों में कोयले का उत्पादन 693 लाख टन रहा। लिग्नाइट का उत्पादन 32 लाख टन, पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन, बॉक्साइट 14,77,000 टन और क्रोमाइट का उत्पादन 2,80,000 टन रहा।

जुलाई, 2022 की तुलना में जुलाई, 2023 के दौरान जिन खनिजों में वृद्धि दर्ज की गई उनमें क्रोमाइट, मैंगनीज अयस्क, कोयला, चूना पत्थर, लौह अयस्क, सोना और तांबा सांद्र शामिल हैं। जिन खनिजों में संकुचन देखा गया उनमें लिग्नाइट, बॉक्साइट, फॉस्फोराइट और हीरा शामिल हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में