देश में खनिज उत्पादन फरवरी में आठ प्रतिशत बढ़ा |

देश में खनिज उत्पादन फरवरी में आठ प्रतिशत बढ़ा

देश में खनिज उत्पादन फरवरी में आठ प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 07:53 PM IST, Published Date : May 2, 2024/7:53 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) देश में खनिज उत्पादन फरवरी में सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़ा। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

फरवरी 2024 में खनन और उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 139.6 रहा, जो पिछले साल फरवरी की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है।

खान मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 की अप्रैल-फरवरी में सालाना आधार पर संचयी वृद्धि 8.2 प्रतिशत है।

बयान के अनुसार, फरवरी में कोयला उत्पादन 966 लाख टन, लिग्नाइट का उत्पादन 42 लाख टन, प्राकृति गैस (उपयोग वाली) 288.6 करोड़ घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा तेल) 23 लाख टन रहा।

सकारात्मक वृद्धि दिखाने वाले खनिजों में सोना, तांबा सांद्र, बॉक्साइट, क्रोमाइट, फॉस्फोराइट, चूना पत्थर और कोयला हैं।

बयान के अनुसार, “नकारात्मक वृद्धि वाले महत्वपूर्ण खनिजों में लौह अयस्क और सीसा सांद्र शामिल हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)