सुधारों, वृहद आर्थिक स्थिरता पर भारत की संप्रभु रेटिंग बेहतर हुई: मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस

सुधारों, वृहद आर्थिक स्थिरता पर भारत की संप्रभु रेटिंग बेहतर हुई: मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस

सुधारों, वृहद आर्थिक स्थिरता पर भारत की संप्रभु रेटिंग बेहतर हुई: मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस
Modified Date: May 9, 2025 / 08:21 pm IST
Published Date: May 9, 2025 8:21 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) वैश्विक रेटिंग एजेंसी मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस ने भारत की संप्रभु रेटिंग को स्थिर प्रवृत्ति के साथ बढ़ाकर ‘बीबीबी’ कर दिया है। रेटिंग में व्यापक आर्थिक स्थिरता के अलावा बुनियादी ढांचे में निवेश और डिजिटलीकरण के माध्यम से संरचनात्मक सुधार का हवाला दिया गया है।

डीबीआरएस इंक (मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस) ने भारत की दीर्घावधि विदेशी और स्थानीय मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग को ‘बीबीबी (निम्न)’ से सुधारकर ‘बीबीबी’ कर दिया है।

मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस ने कहा, “यह सुधार मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस के इस दृष्टिकोण को दर्शाता है कि भारत के संरचनात्मक सुधार प्रयासों के संचयी और जारी लाभ राजकोषीय एकीकरण को सुगम बना रहे हैं और भारत की उच्च संभावित वृद्धि दर को बनाए रखने में मदद कर रहे हैं। यह उन्नयन एक अधिक मजबूत बैंकिंग प्रणाली भी दिखाता है।”

 ⁠

इसमें कहा गया है कि हालांकि, अमेरिकी शुल्क लगाए जाने के कारण बढ़े हुए बाह्य जोखिम आगामी तिमाहियों में वृद्धि को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था विशेष रूप से व्यापार पर निर्भर नहीं है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में