इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल ने आईपीओ दस्तावेज वापस लिए

इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल ने आईपीओ दस्तावेज वापस लिए

इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल ने आईपीओ दस्तावेज वापस लिए
Modified Date: March 25, 2025 / 07:48 pm IST
Published Date: March 25, 2025 7:48 pm IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) फर्टिलिटी क्लिनिक श्रृंखला इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए दस्तावेजों का मसौदा वापस ले लिया है। कंपनी ने ये दस्तावेज गोपनीय तरीके से दाखिल किए थे। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के मंगलवार को एक ‘अपडेट’ से यह जानकारी मिली है।

गोपनीय तरीके से दस्तावेज दाखिल करने पर किसी कंपनी को सार्वजनिक खुलासे की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा इसमें इस बात की गारंटी नहीं होती कि कंपनी आईपीओ पर आगे बढ़ेगी।

शुरुआती आईपीओ दस्तावेज सेबी को 13 फरवरी को प्राप्त हुए थे। हालांकि, कंपनी द्वारा किसी कारण का खुलासा किए बगैर 19 मार्च, 2025 को इन्हें वापस ले लिया गया।

 ⁠

पिछले सप्ताह फिजिक्सवाला ने भी अपने आईपीओ के लिए गोपनीय मार्ग से दस्तावेज दाखिल किए थे।

वर्ष 2024 में, प्रमुख खाद्य वितरण कंपनी, स्विगी और सुपरमार्ट प्रमुख, विशाल मेगा मार्ट ने गोपनीय रूप से दस्तावेज दाखिल करने के बाद अपने आईपीओ को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

इससे पहले, ऑनलाइन होटल एग्रीगेटर ‘ओयो’ ने वर्ष 2023 में गोपनीय मार्ग से दस्तावेज दाखिल करने का मार्ग चुना था, लेकिन कंपनी शुरुआती शेयर बिक्री के साथ आगे नहीं बढ़ा। टाटा प्ले (पूर्व में टाटा स्काई) ने सबसे पहले दिसंबर, 2022 में गोपनीय मार्ग से आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में