12 साल तक पेप्सिको की सीईओ रहने के बाद इंदिरा नूई ने दिया इस्तीफा, रामोन होंगे नए CEO
12 साल तक पेप्सिको की सीईओ रहने के बाद इंदिरा नूई ने दिया इस्तीफा, रामोन होंगे नए CEO
नई दिल्ली। फूड और बेवरेज जाएंट पेप्सिको की चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर (CEO) भारत की इंदिरा नूई ने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे इस पद पर 12 साल तक रहीं। उनकी जगह इस पद के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के प्रेसिडेंट रामोन लगुआर्ता को चुना है। वे अपना पद 3 अक्टूबर 2018 से संभालेंगे।
इस्तीफा देने के बाद इंदिरा नूई ने कहा कि, भारत में परवरिश के बाद मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि मुझे इतनी बड़ी कंपनी को संभालने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि ‘पेप्सिको का नेतृत्व करना मेरे जीवन में सबसे बड़ा सम्मान रहा है। 12 साल तक कंपनी, शेयरहोल्डर्स और सभी संबंधित पक्षों के हितों में काम करने का मुझे गर्व है’। इंदिरा के नेतृत्व में पेप्सिको ने कई बड़े बदलाव देखे। पेप्सिको में हुए तमाम प्रयोगों का श्रेय उन्हें ही दिया जाता रहा है।
यह भी पढ़ें : सोने में मामूली सुधार, चांदी भी चढ़ी, जानिए कीमतें
वहीं कंपनी के वर्तमान प्रेसीडेंट और भावी सीईओ रामोन 22 वर्षों से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। वे सितंबर 2017 में ही प्रेसिडेंट बने थे। रामोन ग्लोबल ऑपरेशन, कॉरपोरेट स्ट्रेटर्जी, पब्लिक पॉलिसी और गवर्नमेंट अफेयर्स देखते हैं।
पेप्सिको ने अपने एक बयान में कहा कि इंदिरा के इस्तीफे के बाद पेप्सिको में और कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कंपनी की सीनियर लीडरशिप वैसी ही रहेगी जैसी पहले थी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



