इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में दोगुना बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये पर |

इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में दोगुना बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये पर

इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में दोगुना बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : July 27, 2021/6:59 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुना बढ़कर 1,016.11 करोड़ रुपये रहा। खुदरा कर्ज और फंसे ऋण के बदले प्रावधान कम होने से बैंक का लाभ बढ़ा है।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 510.39 करोड़ रुपये था।

इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बैंक की कुल आय अप्रैल-जून 2021 तिमाही में बढ़कर 9,362.76 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8,682.17 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज आय आलोच्य तिमाही में 7,574.70 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 7,161.73 करोड़ रुपये थी।

बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) यानी फंसा कर्ज चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल ऋण के मुकाबले हल्का बढ़कर 2.88 प्रतिशत रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2.53 प्रतिशत था।

शुद्ध एनपीए हालांकि घटकर 0.84 प्रतिशत पर आ गया जो एक साल पहले 2020-21 की जून तिमाही में 0.86 प्रतिशत था।

फंसे कर्ज और आपात स्थिति के एवज में प्रावधान जून 2021 को समाप्त तिमाही में घटकर 1,844.02 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 2,258.88 करोड़ रुपये था।

बैंक के एकीकृत वित्तीय परिणाम में इंडसइंड बैंक, भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड (पूर्ण अनुषंगी कंपनी) और इंडसइंड मार्केटिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (सहयोगी कंपनी) के नतीजे शामिल हैं।

एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दो गुना उछलकर 974.95 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 460.64 करोड़ रुपये था।

बैंक की आय इस दौरान बढ़कर 9,355.77 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 8,680.92 करोड़ रुपये थी।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)