इन्फोसिस ने एमआरई कंसल्टिंग का अधिग्रहण किया पूरा
इन्फोसिस ने एमआरई कंसल्टिंग का अधिग्रहण किया पूरा
नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) आईटी कंपनी इन्फोसिस ने प्रौद्योगिकी एवं व्यापार परामर्श कंपनी एमआरई कंसल्टिंग का 3.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 305 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी इन्फोसिस नोवा होल्डिंग्स एलएलसी के माध्यम से कंसल्टेंसी कंपनी का अधिग्रहण किया है।
कंपनी बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, यह अधिग्रहण कंपनी द्वारा 17 अप्रैल 2025 को की गई घोषणा के बाद किया गया है। इससे इन्फोसिस को व्यापार तथा जोखिम प्रबंधन, विशेषकर ऊर्जा क्षेत्र में, नई क्षमताएं मिलेंगी।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



