साइबर अपराध के खिलाफ अभियान में कर्नाटक पुलिस को 33 करोड़ रुपये देगी इन्फोसिस फाउंडेशन |

साइबर अपराध के खिलाफ अभियान में कर्नाटक पुलिस को 33 करोड़ रुपये देगी इन्फोसिस फाउंडेशन

साइबर अपराध के खिलाफ अभियान में कर्नाटक पुलिस को 33 करोड़ रुपये देगी इन्फोसिस फाउंडेशन

:   Modified Date:  April 10, 2024 / 07:09 PM IST, Published Date : April 10, 2024/7:09 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई इन्फोसिस फाउंडेशन कर्नाटक पुलिस को साइबर अपराधों से संबंधित अपनी जांच क्षमता बढ़ाने के लिए 33 करोड़ रुपये देगी।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि फाउंडेशन ने बेंगलुरु स्थित सीआईडी मुख्यालय में साइबर अपराध जांच प्रशिक्षण और अनुसंधान केंद्र (सीसीआईटीआर) के लिए सहयोग को नवीनीकृत करने को कर्नाटक के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) और भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद (डीएससीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इन्फोसिस फाउंडेशन ने बयान में कहा, “इन्फोसिस फाउंडेशन ने सीसीआईटीआर के साथ अपने सहयोग को चार और साल के लिए बढ़ाकर, कर्नाटक पुलिस की साइबर अपराध जांच क्षमताओं को मजबूत करने के लिए 33 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान देने का वादा किया है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)