साल 2022 में इन कंपनियों ने दिया बड़ा झटका, डूबा दिया निवेशकों का कमाया हुआ पैसा..!
IT sector share price 2022: साल 2022 में Infosys, TCS और Wipro ने निवशकों के पोर्टफोलियो को हिलाकर रख दिया। पूरे साल इन शेयर में गिरावट देखी गई, वहीं विप्रो का हाल सबसे खराब रहा। विप्रो के शेयर इस साल करीब आधी कीमतों पर आ गए हैं। विप्रो के शेयर में अभी भी रिकवरी देखने को नहीं मिल रही है।
Infosys, TCS and Wipro shook investors' portfolios in the stock market in the year 2022
नई दिल्ली। IT sector share price 2022: साल 2022 लगभग खत्म ही होने वाला है। इस बीच इस साल शेयर बाजार में कई ऐतिहासिल पल देखने को मिले। शेयर बाजार ने इस साल भी नए कीर्तिमान बनाए। सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर से ऑल टाइम हाई बनाया, वहीं इस साल शेयर बाजार में कई सेक्टर और शेयर ने लोगों को मालामाल बना दिया, तो वहीं कुछ सेक्टर ऐसे भी रहे, जिसने इस साल निवेशकों का काफी पैसा डूबा दिया।
IT सेक्टर शेयर प्राइज
दरअसल, शेयर बाजार में इस साल आईटी सेक्टर में सुस्ती देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स में इस साल गिरावट का मौहाल रहा, वहीं तीन ऐसी दिग्गज आईटी कंपनियां भी बाजार में देखने को मिली, जिन्होंने निवेशकों को काफी घाटा दिखाया। साल 2022 में Infosys, TCS और Wipro ने निवशकों के पोर्टफोलियो को हिलाकर रख दिया। पूरे साल इन शेयर में गिरावट देखी गई, वहीं विप्रो का हाल सबसे खराब रहा। विप्रो के शेयर इस साल करीब आधी कीमतों पर आ गए हैं। विप्रो के शेयर में अभी भी रिकवरी देखने को नहीं मिल रही है।
TCS का 2926.10 रुपये का 52 वीक लो
Tata Consultancy Services के शेयर में इस साल गिरावट देखने को मिला है। शेयर में इस साल करीब 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई। एनएसई पर शेयर का 52 वीक हाई प्राइज जहां 4043 रुपये रहा, तो वहीं शेयर ने इस साल 2926.10 रुपये का 52 वीक लो प्राइज बनाया। 16 दिसंबर 2022 को शेयर का क्लोजिंग प्राइज 3235.95 रुपये रहा है।
Viral Video: बस चलाते समय ड्राइवर ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो देख यूजर्स बोले – हैवी ड्राइवर हो चचा…
इंफोसिस का 52 वीक लो प्राइज 1355 रुपये
आईटी दिग्गज इंफोसिस ने इस साल निवेशकों को हिलाकर रख दिया। कई महीनों तक शेयर में लगातार गिरावट ही देखने को मिली। इस साल शेयर ने एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 1953.90 रुपये का लगाया, वहीं इस साल इंफोसिस का 52 वीक लो प्राइज 1355 रुपये रहा। इस साल शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। 16 दिसंबर 2022 को शेयर 1521.50 रुपये पर बंद हुआ।
विप्रो ने 389.60 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी
विप्रो ने इस साल निवेशकों के पोर्टफोलियो को बुरी तरह से हिलाकर रख दिया है। शेयर में अभी भी रिकवरी नहीं देखने को मिल रही है। इस साल विप्रो का 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 726.80 रुपये रहा है, वहीं विप्रो का इस साल 52 वीक लो प्राइज 372.40 रुपये रहा है। इस साल विप्रो में 45 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। 16 दिसंबर 2022 को विप्रो ने 389.60 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है।

Facebook



