इनोवा कैपटैब का आईपीओ 21 दिसंबर को खुलेगा,मूल्य दायरा 426-448 रुपये प्रति शेयर
इनोवा कैपटैब का आईपीओ 21 दिसंबर को खुलेगा,मूल्य दायरा 426-448 रुपये प्रति शेयर
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) दवा कंपनी इनोवा कैपटैब ने अपने 570 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 426-448 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी का आईपीओ 21 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा।
आईपीओ में 320 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और प्रवर्तकों तथा बिक्री शेयरधारकों द्वारा 55.80 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
इनोवा कैपटैब एक एकीकृत दवा कंपनी है, जिसकी अनुसंधान एवं विकास, विनिर्माण, दवा वितरण तथा विपणन और निर्यात सहित दवा मूल्य श्रृंखला में उपस्थिति है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



