आईनॉक्स ग्रीन ने सौर परियोजनाओं के परिचालन, रखरखाव कार्यों के लिए किये समझौते

आईनॉक्स ग्रीन ने सौर परियोजनाओं के परिचालन, रखरखाव कार्यों के लिए किये समझौते

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 08:11 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 8:11 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लि. ने दो प्रमुख हरित ऊर्जा कंपनियों की सौर परियोजनाओं के लिए परिचालन और रखरखाव (ओएंडएम) सेवाएं प्रदान करने को लेकर समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इन परियोजनाओं की कुल क्षमता 285 मेगावाट (एमडब्ल्यूपी) है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस समझौते के साथ परिचालन और रखरखाव क्षेत्र में प्रवेश करने के एक महीने के भीतर ही सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कंपनी का पोर्टफोलियो 1,000 मेगावाट पर पहुंच गया है।

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी ने कंपनियों के नाम का खुलासा किए बिना कहा कि ये परियोजनाएं कई स्थलों पर स्थित हैं, जिनका स्वामित्व संबंधित कंपनियों के पास है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस के मथु सुधाना ने कहा, ‘‘… हमने परिचालन एवं रखरखाव कार्यों के लिए 285 मेगावाट क्षमता हासिल की है और इस क्षेत्र में हम तेजी से सौर संपत्ति जोड़ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि देश में भी कंपनियां हर महीने कई गीगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं लगा रही हैं, ऐसे में हमारा मानना ​​है कि सौर परियोजना परिचालन एवं रखरखाव के क्षेत्र में विशेषज्ञता और साख के साथ हम तेजी से बढ़ने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’’

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)