आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ को पहले दिन 2.78 गुना अभिदान |

आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ को पहले दिन 2.78 गुना अभिदान

आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ को पहले दिन 2.78 गुना अभिदान

:   Modified Date:  December 14, 2023 / 09:22 PM IST, Published Date : December 14, 2023/9:22 pm IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) क्रायोजेनिक टैंक निर्माता आईनॉक्स इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के पहले दिन बृहस्पतिवार को 2.78 गुना अधिक अभिदान मिला है।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 1,459.32 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,54,77,670 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,30,88,606 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.56 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 3.59 गुना अधिक अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड में चार प्रतिशत अभिदान मिला।

कुल 2,21,10,955 इक्विटी शेयरों तक के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 627-660 रुपये प्रति शेयर है।

आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 438 करोड़ रुपये जुटाए थे।

चूंकि यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, इसलिए वडोदरा स्थित कंपनी को कोई आय प्राप्त नहीं होगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)