कार चलाने वाली महिलाएं ये जरूर ध्यान दें, नहीं तो आगे चलकर आपको उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान…
Insurance companies rules for car: कार चलाने वाली महिलाएं ये जरूर ध्यान दें, नहीं तो आगे चलकर आपको उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
Insurance companies rules for car
Insurance companies rules for car: नई दिल्ली। अगर आप भी कार चलाती हैं तो इस खबर को आखिरी तक जरूर पढ़ें, नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। कार चलाते वक्त आपको निश्चित तौर पर कार का इंश्योरेंस रखना बेहद जरूरी होता है। ये तो सब जानते ही हैं कि किसी तरह की दुर्घटना, टूट- फूट या फिर कार की चोरी होने पर ये आपके बेहद काम आता है।
Read more: Shruti Haasan: ब्लैक आउटफिट में जलवा बिखेरती नज़र आईं श्रुति हासन, देखें किलर लुक…
इन नियमों का पालन जरूर करें
आपकी जेब पर कार से संबंधित इन लाखों रुपये के बड़े खर्चों के वहन से आपको बचाता है। मगर क्या आप जानते हैं कि आपकी छोटी सी चूक आपकी कार इंश्योर्ड होने के बावजूद आपका लाखों का नुकसान भी करवा सकती है। कार का बीमा करवा लेना भर काफी नहीं होता। इससे जुड़ी पेचिदगियों से बचने के लिए इससे जुड़े नियम कानूनों का पालन भी जरूरी है।
यदि आपकी कार चोरी हो जाती है और आपके पास इसकी चाबी नहीं है तो यह चिंता का विषय है। यह भी गौरतलब है कि यदि आपके पास कार की केवल एक ही चाबी है, दूसरी खो गई है तो भी आपको इंश्योरेंस का क्लेम मिलने में दिक्कत आ सकती है। आपने जब कार ली होगी तो इसके साथ आपको दो चाबियां मिली होंगी। कई बार देखा गया है कि चोरी की गाड़ी से जुड़ा क्लेम लेने जाने पर बीमा कंपनी दोनों चाबियां मांगती है और दूसरी बार चाबी न मुहैया करवाने पर क्लेम रिजेक्ट भी कर सकती है।
लापरवाही का मामला
Insurance companies rules for car: पहली नजर में यह समझना मुश्किल लगता है कि आखिरी दोनों ही चाबियां क्यों चाहिए। लेकिन इसके पीछे यह तर्क है कि आपके पास आपकी गाड़ी की केवल एक चाबी है और दूसरी चाबी एक आपने खो दी है, इसका अर्थ यह माना जाता है कि आपकी कार आपकी लापरवाही के कारण चोरी हुई है। बीमा कंपनियां कहती हैं कि कार मालिक ने अपनी चाबी खुद ही कहीं छोड़ दी जिसके चलते वह गलत हाथों में पड़ गई और आपकी कार चोरी हो गई। कार की चोरी की घटना में दूसरी चाबी का न उपलब्ध होना आपकी लापरवाही का मामला बन जाता है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



