अंतर-मंत्रालयी बैठक में इस्पात उत्पादन, निर्यात बढ़ाने के उपायों पर चर्चा

अंतर-मंत्रालयी बैठक में इस्पात उत्पादन, निर्यात बढ़ाने के उपायों पर चर्चा

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 09:01 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि लौह अयस्क और इस्पात का उत्पादन एवं निर्यात बढ़ाने के उपायों पर चर्चा के लिए एक अंतर-मंत्रालयी बैठक हुई।

लौह अयस्क और इस्पात उत्पादन बढ़ाने के लिए सुधारों पर हुई बैठक में कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद और ओडिशा के मंत्री विभूति भूषण जेना शामिल हुए।

गोयल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि विचार-विमर्श के दौरान उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने, लागत को युक्तिसंगत बनाने, क्षमता उपयोग को महत्तम करने और कारोबारी सुगमता बढ़ाने पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि मजबूत सरकार-उद्योग सहयोग और समन्वय के जरिये भारत लौह एवं इस्पात उद्योग के लिए एक प्रतिस्पर्धी, लचीला और टिकाऊ माहौल बना रहा है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय