Mukesh Ambani: एक रिस्क ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को दिला दी सबसे बड़ी कामयाबी, मुकेश अंबानी बोले- ‘निवेश का फैसला आसान नहीं था..’

Mukesh Ambani: एक रिस्क ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को दिला दी सबसे बड़ी कामयाबी, मुकेश अंबानी बोले- 'निवेश का फैसला आसान नहीं था..'

Mukesh Ambani: एक रिस्क ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को दिला दी सबसे बड़ी कामयाबी, मुकेश अंबानी बोले- ‘निवेश का फैसला आसान नहीं था..’

Mukesh Ambani/Image Credit: ril.com

Modified Date: June 26, 2025 / 07:21 am IST
Published Date: June 26, 2025 6:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • जियो में निवेश मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा रिस्क था - मुकेश अंबानी
  • रिलायंस एक डीप टेक और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बनने जा रही
  • दुनिया में बेहतरीन टेक्नोलॉजी में से एक है जियो की इन हाउस 5जी टेक्नोलॉजी

Mukesh Ambani: मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि, टेलीकॉम सेक्टर की जियो में बड़े पैमाने पर निवेश करना उनके करियर का “सबसे बड़ा रिस्क” था। उस समय कई विश्लेषकों को इसकी सफलता पर संदेह था। उनका कहना था कि भारत इतनी उन्नत डिजिटल तकनीक के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि “अगर जियो में निवेश किसी वजह से अपेक्षित लाभ नहीं भी दे पाता, तब भी यह भारत को डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम तो जरूर माना जाता।”

Read More: Vande Bharat: कांग्रेस के ‘थरूर’..’हाथ’ से और दूर! क्या थरूर पार्टी लाइन से भटक रहे हैं? देखिए रिपोर्ट 

रिलायंस जियो में निवेश का फैसला आसान नहीं था- मुकेश अंबानी 

मैकिन्ज़ी एंड कंपनी को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने यह खुलासा किया। उन्हेंने कहा कि, रिलायंस जियो में निवेश का फैसला आसान नहीं था। “उस समय हम अपना ही पैसा निवेश कर रहे थे और मैं स्वयं बहुसंख्यक शेयरधारक था। हमने बड़े रिस्क उठाए क्योंकि हमारे लिए स्केल बहुत मायने रखता है और लक्ष्य भी कहीं ऊंचे थे।

 ⁠

5जी तकनीक पर बोले मुकेश अंबानी 

5जी तकनीक पर बात करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि “जियो के 5G तकनीक की संपूर्ण संरचना पूरी तरह इन-हाउस विकसित की गई है। हमने कोर, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर—हर एक घटक खुद बनाया है। हमने केवल 20% हिस्से में एरिक्सन और नोकिया को शामिल किया, ताकि हम अपने सिस्टम की वैश्विक मानकों की कसौटी पर कस सकें। मैंने अपनी टीम से कहा, तुम्हें इनसे बेहतर बनना है और उन्होंने कर दिखाया, आज हम वाकई उनसे बेहतर हैं।”

Read More: Harshit Rana Released From The England Tour: इंग्लैंड में मिली हार का पड़ा असर, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

रिलायंस एक डीप टेक और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बनने जा रही

भविष्य की योजनाओं का जिक्र करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि, “मैं हमेशा कहता था कि हमें टेक्नोलॉजी का केवल उपयोगकर्ता नहीं मालिक बनना होगा, हमें इनोवेटर बनना होगा। रिलायंस आज एक डीप-टेक और उन्नत निर्माण (Advanced Manufacturing) कंपनी बनने की ओर बढ़ रही है। दूरसंचार से हमने इसकी शुरूआत कर दी है।

पिता को याद कर बोले मुकेश अंबानी 

Mukesh Ambani: अपने पिता धीरूभाई अंबानी को याद करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे पिता कहते थे—रिलायंस एक प्रक्रिया है, एक संस्था है जिसे हमारे बाद भी चलना चाहिए। मैं चाहता हूं कि रिलायंस हमारे बाद भी ज़िंदा रहे। 2027 में रिलायंस अपनी गोल्डन जुबली मनाएगा, मेरा सपना है कि रिलायंस 100 वर्षों तक भारत और मानवता की सेवा करता रहे।”


लेखक के बारे में