निवेशकों ने मुनाफा काटा, सितंबर तिमाही में इक्विटी एमएफ से 7,200 करोड़ रुपये की निकासी

निवेशकों ने मुनाफा काटा, सितंबर तिमाही में इक्विटी एमएफ से 7,200 करोड़ रुपये की निकासी

निवेशकों ने मुनाफा काटा, सितंबर तिमाही में इक्विटी एमएफ से 7,200 करोड़ रुपये की निकासी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: November 1, 2020 9:24 am IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) निवेशकों ने इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड से जुलाई-सितंबर के दौरान 7,200 करोड़ रुपये की निकासी की है। तिमाही के दौरान ऊंचे मूल्यांकन पर निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में निवेशकों ने इक्विटी एमएफ में 23,874 करोड़ रुपये डाले थे।

हालांकि, सितंबर के अंत तक इक्विटी एमएफ की संपत्तियां मामूली बढ़कर 7.64 लाख करोड़ रुपये हो गईं, जो सितंबर, 2019 के अंत तक 7.24 लाख करोड़ रुपये थीं।

 ⁠

आंकड़ों के अनुसार सितंबर तिमाही के दौरान इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी योजनाओं से 7,214 करोड़ रुपये की निकासी हुई। जून तिमाही में इन योजनाओं में 11,710 करोड़ रुपये तथा मार्च तिमाही में 30,703 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

आंकड़ों के अनुसार जुलाई में इक्विटी एमएफ से 2,480 करोड़ रुपये की निकासी हुई। अगस्त में 4,000 करोड़ रुपये तथा सितंबर में 734 करोड़ रुपये की निकासी हुई।

माईवेल्थग्रोथ.कॉम के हर्षद चेतनवाला ने कहा, ‘‘निवेशक शेयरों लगातार मुनाफावसूली कर रहे हैं। इस वजह से पिछली तिमाही में इक्विटी एमएफ से निकासी देखने को मिली है।’’

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में