मास्क, पीपीई किट उत्पादन के लिये ईरानी ने की कपड़ा उद्योग की सराहना

मास्क, पीपीई किट उत्पादन के लिये ईरानी ने की कपड़ा उद्योग की सराहना

मास्क, पीपीई किट उत्पादन के लिये ईरानी ने की कपड़ा उद्योग की सराहना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: January 9, 2021 4:23 pm IST

सूरत, नौ जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कोरोना वायरस महामारी के समय में व्यक्तिगत सुरक्षा परिधान (पीपीई किट) और मास्क का उत्पादन कई गुना बढ़ाने के लिये शनिवार को कपड़ा उद्योग की सराहना की।

ईरानी के पास कपड़ा मंत्रालय का प्रभार है। वह तीन दिवसीय सूरत इंटरनेशनल टेक्सटाइल एक्सपो (सिटेक्स 2021) का उद्घाटन करने के लिये यहां आयी थीं।

उन्होंने सिटेक्स-2021 के उद्घाटन समारोह संबोधित करते हुए कहा कि कपड़ा उद्योग ने महामारी के दौर में मास्क व पीपीई किट के मामले में आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण पेश किया। इसके लिये वे (कपड़ा उद्योग) सराहना के पात्र हैं।

 ⁠

ईरानी ने कहा, ‘‘महामारी से पहले देश में मास्क और पीपीई किट बनाने वाली एक भी कंपनी नहीं थी। महामारी के बाद, लगभग 1,100 ऐसी कंपनियां चालू हो गयीं। एन-4 मास्क बनाने वाली कंपनियों की संख्या महज दो से बढ़कर 250 हो गयी।’’

उन्होंने कहा कि केवल तीन महीनों में भारत दुनिया में मास्क और पीपीई किट का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया।

भाषा सुमन

सुमन


लेखक के बारे में