IRCTC की 'बुक नाओ पे लेटर' स्कीम लॉन्च, अब उधार में बुक करा सकेंगे रेल टिकट | IRCTC's 'Book Now Pay Letter' Scheme Launch

IRCTC की ‘बुक नाओ पे लेटर’ स्कीम लॉन्च, अब उधार में बुक करा सकेंगे रेल टिकट

IRCTC की 'बुक नाओ पे लेटर' स्कीम लॉन्च, अब उधार में बुक करा सकेंगे रेल टिकट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : June 24, 2017/7:22 am IST

IRCTC ने रेल यात्रियों के लिए कए नई सर्विस शुरू की है. अब यात्री अपने यात्रा से पहले रेल टिकट उधार में बुक करा सकते हैं. जानकारी के अनुसार आई.आर.सी.टी.सी. ने ‘बुक नाओ पे लेटर’ स्कीम के तहत इस सुविधा को लांच की है।

इंडियन रेलवे की यह वेबसाइट यात्रियों को क्रेडिट पर टिकट बुक करने की सुविधा दे रही है। इसी महीने शुरू हुई इस नई स्कीम के तहत कोई यात्री यात्रा से पांच दिन पहले टिकट बुक करने के बाद 14 दिनों के अंदर पेमेंट कर सकता है। इसके लिए उसे 3.5 प्रतिशत सर्विस चार्ज देना होगा।

इस व्यवस्था के लिए आईआरसीटीसी ने मुंबई की एक कंपनी ईपेलेटर से समझौता किया है। कंपनी ने इस सर्विस को 15 दिन पहले शुरू किया था और अभी तक इस सेवा का 50 लोग इस्तेमाल भी कर चुके हैं।