इरडा ने मैक्स लाइफ में मित्सुई की हिस्सेदारी की एमएफएसएल के साथ अदला-बदली की मंजूरी दी
इरडा ने मैक्स लाइफ में मित्सुई की हिस्सेदारी की एमएफएसएल के साथ अदला-बदली की मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने मित्सुई सुमितोमो इंश्योंरेस के पास मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के 39.47 करोड़ शेयर मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (एमएफएसएल) को स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी है। यह मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की 20.57 प्रतिशत चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के बराबर है। एमएफएसएल ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इसके बदले में एमएफएसएल के 7.54 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। यह एमएफएसएल की 21.87 प्रतिशत चुकता शेयर पूंजी के बराबर है।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘एमएफएसल अब शेयर अदला-बदली सौदे को आगे बढ़ाएगी। इसके तहत मित्सुई सुमितोमा इंश्योरेंस द्वारा मैक्स लाइफ में अपनी 20.57 प्रतिशत हिस्सेदारी की एमएफएसएल में 21.87 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले अदला-बदली की जाएगी।’’
यह अदला-बदली पूरी होने के बाद मैक्स लाइफ में एमएफएसएल की हिस्सेदारी बढ़कर 93.10 प्रतिशत हो जाएगी। अभी मैक्स लाइफ में एमएफएसएल की हिस्सेदारी 72.5 प्रतिशत तथा मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस की हिस्सेदारी 25.5 प्रतिशत है।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



