इरडाई ने मौजूदा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में ऐसे बदलाव करने से मना किया, जिससे प्रीमियम बढ़े
इरडाई ने मौजूदा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में ऐसे बदलाव करने से मना किया, जिससे प्रीमियम बढ़े
नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) बीमा नियामक इरडाई ने स्वास्थ्या बीमा कंपनियों को निर्देशा दिया है कि वे अपनी मौजूदा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में कोई भी ऐसा बदलाव न करें, जिससे पॉलिसीधारकों के प्रीमियम में बढ़ोतरी हो।
यह निर्देश व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और यात्रा बीमा पर लागू हैं।
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडाई) ने एक परिपत्र में कहा कि सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं को मौजूदा पॉलिसी में ऐसे लाभों को जोड़ने या पॉलिसी को संशोधित करने की अनुमति नहीं है, जिससे प्रीमियम में वृद्धि होती है।
नियामक ने यह भी कहा कि बीमा कंपनियों को पिछले साल जुलाई में जारी ‘स्वास्थ्य बीमा कारोबार में उत्पाद की पेशकश पर समेकित दिशानिर्देशों’ के अनुसार मामूली संशोधन करने की अनुमति है।
इस सप्ताह जारी परिपत्र में कहा गया कि मौजूदा लाभों के अतिरिक्त किसी भी नए लाभ को अतिरिक्त कवर या वैकल्पिक कवर के रूप में दिया जा सकता है और पॉलिसीधारकों को इस बारे में अच्छी तरह जानकारी देकर उन्हें विकल्प देना चाहिए।
इसके अलावा नियामक ने प्रत्येक वित्त वर्ष के अंत में सभी स्वास्थ्य बीमा उत्पाद की वित्तीय व्यवहार्यता की समीक्षा करने के लिए एक्चुअरी (जोखिम गणना करने वाला) की नियुक्त करने के लिए भी कहा है।
इरडाई ने बीमाकर्ताओं से यह भी कहा है कि वह पॉलिसी दस्तावेज की भाषा को सरल रखें, ताकि पॉलिसीधारक इसे आसानी से समझ सकें।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर

Facebook



