इरडाई ने संस्थाओं के स्वास्थ्य बीमा बेचने के नाम पर ठगी से लोगों को आगाह किया
इरडाई ने संस्थाओं के स्वास्थ्य बीमा बेचने के नाम पर ठगी से लोगों को आगाह किया
नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) बीमा नियामक इरडाई ने इलाज पर छूट की पेशकश के प्रलोभन के साथ स्वास्थ्य बीमा योजनाएं बेचने के नाम पर ठगी करने वालों से लोगों को मंगलवार को आगाह किया।
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडाई) ने कहा कि उसे पता चला है कि कुछ अनाधिकृत संस्थाएं इलाज या नैदानिक परीक्षणों के खर्च पर छूट की पेशकश के साथ स्वास्थ्य योजनाओं को बेच रही हैं।
नियामक ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि केवल इरडाई में पंजीकृत कंपनियां, या उनके अधिकृत एजेंट और मध्यवर्ती ही बीमा उत्पाद बेच सकते हैं।
इरडाई ने आगे कहा कि जो लोग अनाधिकृत व्यक्तियों या संस्थाओं से ऐसी सेवाएं ले रहे हैं, वे अपने जोखिम पर ऐसा कर रहे हैं। इरडाई द्वारा मान्यता प्राप्त बीमा कंपनियों की सूची उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर

Facebook



