IREDA Share Price: 170 पार होते ही आई रफ्तार, एक्सपर्ट बोले- अब शेयर भागेगा Nonstop – NSE: IREDA, BSE: 544026

IREDA Share Price: 170 पार होते ही आई रफ्तार, एक्सपर्ट बोले- अब शेयर भागेगा Nonstop

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 10:42 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 10:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बाजार की कमजोरी के बीच IREDA के शेयर में हल्की तेजी
  • कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 46,840 करोड़ रुपये हुआ
  • एक्सपर्ट ने शेयर का टारगेट प्राइस 195 रुपये तय किया, ‘BUY’ की सलाह

IREDA Share Price: सोमवार, 19 मई 2025 को ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रूझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 271 अंक या 0.33% गिरकर 82,059.42 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 74.40 अंक या 0.30% की गिरावट के साथ 24,945.45 पर पहुंच गया। शुरुआती ट्रेडिंग में बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

IREDA के शेयर में मामूली तेजी

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर में आज हल्की तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 0.69% की बढ़त के साथ 174.49 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ट्रेडिंग की शुरुआत में यह स्टॉक 174.20 रुपये पर खुला और सुबह 10:36 बजे तक 178.52 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। आज का न्यूनतम स्तर 172.90 रुपये रहा।

52 हफ्तों का प्रदर्शन

IREDA के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में 137.01 रुपये का न्यूनतम और 310 रुपये का अधिकतम स्तर छुआ है। मौजूदा तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 46,840 करोड़ रुपये हो गया है। इससे स्पष्ट है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी में बना हुआ है और इसका स्टॉक एक्टिव ट्रेडिंग में बरकरार है।

एक्सपर्ट्स की राय और टारगेट प्राइस

मार्केट एक्सपर्ट कुनाल पराड़ (Kkunal Parar) ने IREDA के स्टॉक को लेकर पॉजिटिव रुख अपनाया है। उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 195 रुपये तय किया है। मौजूदा भाव से इसमें करीब 10.96% की तेजी की संभावना जताई गई है। एक्सपर्ट ने निवेशकों को इस शेयर को ‘BUY’ यानी खरीदने की सलाह दी है, खासकर मिड टर्म नजरिए से।

 

IREDA का शेयर सोमवार को कितनी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था?

शेयर 0.69% की बढ़त के साथ 174.49 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

IREDA का दिन का हाई और लो क्या रहा?

स्टॉक का हाई 178.52 रुपये और लो 172.90 रुपये रहा।

IREDA के लिए क्या टारगेट प्राइस दिया गया है और क्या निवेश सलाह है?

एक्सपर्ट Kkunal Parar ने 195 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और ‘BUY’ की सलाह दी है।