चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में लौह अयस्क उत्पादन 4.4 प्रतिशत बढ़कर 26.3 करोड़ टन पर

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में लौह अयस्क उत्पादन 4.4 प्रतिशत बढ़कर 26.3 करोड़ टन पर

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में लौह अयस्क उत्पादन 4.4 प्रतिशत बढ़कर 26.3 करोड़ टन पर
Modified Date: March 30, 2025 / 03:14 pm IST
Published Date: March 30, 2025 3:14 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी) में लौह अयस्क का उत्पादन 4.4 प्रतिशत बढ़कर 26.3 करोड़ टन रहा है। खान मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

एक साल पहले की समान अवधि में लौह अयस्क उत्पादन 25.2 करोड़ टन रहा था।

वित्त वर्ष 2023-24 में लौह अयस्क का उत्पादन 27.4 करोड़ टन था। कुल खनिज उत्पादन में लौह अयस्क का हिस्सा 70 प्रतिशत है।

 ⁠

मैंगनीज अयस्क का उत्पादन अप्रैल-फरवरी की अवधि में 12.8 प्रतिशत बढ़कर 34 लाख टन हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 30 लाख टन था।

आलोच्य अवधि में बॉक्साइट का उत्पादन 3.6 प्रतिशत बढ़कर 2.27 करोड़ टन रहा है, जो एक साल पहले समान अवधि में 2.19 करोड़ टन था।

अलौह धातु क्षेत्र में अप्रैल-फरवरी के दौरान प्राथमिक एल्युमीनियम उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.9 प्रतिशत बढ़ा।

भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक है। यह परिष्कृत तांबे के शीर्ष 10 उत्पादकों में आता है। इसके अलावा यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में